• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. तेनालीराम की कहानियां
  4. Educational stories for children
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 16 जुलाई 2025 (16:52 IST)

शिक्षाप्रद कहानी: बुद्धिमान तेनालीराम और काली मिर्च

Which is the shortest story in Hindi
एक बार राजा कृष्णदेव राय के दरबार में एक व्यापारी आया। उसने दावा किया कि उसके पास दुनिया की सबसे अच्छी और तीखी काली मिर्च है। 
 
राजा ने तेनालीराम को चुनौती दी कि वे साबित करें कि यह मिर्च उतनी तीखी नहीं है जितना व्यापारी दावा कर रहा है।
 
तेनालीराम ने व्यापारी से एक मुट्ठी काली मिर्च ली और उसे एक बड़े बर्तन में पानी के साथ उबलने के लिए रख दिया। कुछ देर बाद, जब मिर्च अच्छी तरह उबल गई, तो तेनालीराम ने उस पानी को एक गिलास में डाला और व्यापारी को पीने के लिए कहा।
 
जैसे ही व्यापारी ने वह पानी पिया, उसकी आंखों से पानी और नाक से पसीना आने लगा। वह खांसते-खांसते बेहाल हो गया। तब तेनालीराम ने कहा, 'महाराज! अगर यह मिर्च इतनी तीखी है कि इसका उबला हुआ पानी भी कोई नहीं पी सकता, तो यह वास्तव में दुनिया की सबसे अच्छी मिर्च है।'
 
सीख: तेनालीराम ने अपनी बुद्धिमत्ता से यह साबित किया कि किसी भी चीज का असली गुण उसकी क्षमता में होता है, न कि केवल दिखावे में।