शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers should be allowed to protest at Parliament Naresh Tikait
Last Updated :अमरोहा , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (19:40 IST)

Farmers Protest : किसानों को मिले संसद में धरना देने की अनुमति, BKU के नरेश टिकैत ने की मांग

Dharna in parliament house
भारतीय किसान यूनियन (BKU) टिकैत गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि देश के प्रमुख राजनीतिक दलों की तरह किसानों को भी संसद परिसर में धरना देने की अनुमति मिलनी चाहिए। नरेश टिकैत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर इंदिरा चौक, गजरौला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसे भाकियू ने हवन-यज्ञ करके ‘किसान शक्ति दिवस’ के रूप में मनाया।
 
टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों की आवाज उठाते थे और वह उनके सबसे बड़े हिमायती थे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राजनीतिक दलों के अनावश्यक विरोध और हंगामे के कारण किसानों से जुड़े मुद्दे दबे रह गए।
टिकैत ने आरोप लगाया कि शीतकालीन सत्र में कोई भी राजनीतिक दल ग्रामीण भारत की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मांगों को लेकर संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
 
टिकैत ने कहा कि गांवों और किसानों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले सभी सांसद और विधायक अपनी-अपनी पार्टी के नेता तो हैं, लेकिन वे चौधरी चरण सिंह की तरह गांवों और किसानों के नेता नहीं हैं।
(इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
MP 2025 Holiday Calendar : मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किया साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर