मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. arrest warrant pending against bku leader rakesh tikait in madhya pradesh may be arrested if he-comes for rallies on 8 march
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (22:45 IST)

MP आए तो अरेस्ट होंगे किसान नेता राकेश टिकैत? 8 मार्च को श्योपुर, देवास और रीवा में रैलियों का किया ऐलान

MP आए तो अरेस्ट होंगे किसान नेता राकेश टिकैत? 8 मार्च को श्योपुर, देवास और रीवा में रैलियों का किया ऐलान - arrest warrant pending against bku leader rakesh tikait in madhya pradesh may be arrested if he-comes for rallies on 8 march
भोपाल। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश सिंह टिकैत केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों का समर्थन हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में 8 मार्च को तीन जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश पुलिस टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। टिकैत के खिलाफ मध्यप्रदेश की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
बीकेयू की मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव अनिल यादव ने सोमवार को बताया कि टिकैत 8 मार्च को श्योपुर, रीवा और देवास में किसान रैलियों को संबोधित करेंगे। इस बीच पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संयोग से प्रदेश के अनूपपुर जिले में वर्ष 2012 में हत्या और दंगे के प्रयास के मामले में टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित है।
 
उन्होंने बताया कि टिकैत ने जेठारी इलाके में एक बिजली संयंत्र के खिलाफ बीकेयू के विरोध का नेतृत्व किया था। यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था इसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए और वाहनों में आग लगा दी गई थी।
 
अनूपपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि इस मामले में टिकैत सहित 100 से अधिक लोगों को भादवि की धारा 307 सहित अन्य संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया था।
 
सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2012 में जमानत पर रिहा होने के बाद टिकैत आगे की सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं हुए। इसके बाद वर्ष 2016 में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। उन्होंने कहा कि हम गिरफ्तारी वारंट पर जरूरी कार्रवाई करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने नारायणसामी का इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा