• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. पर्यावरण विशेष
  4. Hindi Poem on Environment
Written By

नरेश सक्सेना की लोकप्रिय कविता : मेरे बाद एक वृक्ष बचा रहे संसार में

नरेश सक्सेना की लोकप्रिय कविता : मेरे बाद एक वृक्ष बचा रहे संसार में - Hindi Poem on Environment
अंतिम समय जब कोई नहीं जाएगा साथ
एक वृक्ष जाएगा
अपनी गौरेयों-गिलहरियों से बिछुड़कर
साथ जाएगा एक वृक्ष
अग्नि में प्रवेश करेगा वही मुझसे पहले
'कितनी लकड़ी लगेगी'
श्मशान की टाल वाला पूछेगा
ग़रीब से ग़रीब भी सात मन तो लेता ही है।
लिखता हूं अंतिम इच्छाओं में
कि बिजली के दाहघर में हो मेरा संस्कार
ताकि मेरे बाद
एक बेटे और बेटी के साथ
एक वृक्ष भी बचा रहे संसार में।
ये भी पढ़ें
खाद्य सुरक्षा समाधान के लिए समय सीमा तय हो : भारत