मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. दिवाली उत्सव
  4. Eye Makeup Tips beauty tips Diwali grooming tips for festive season
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (16:26 IST)

दीपावली पार्टी में दमकेंगी आपकी आंखें, इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें ये आई मेकअप टिप्स

इस दीपावली परफेक्ट आई मेकअप करने के लिए फॉलो करें ये आसान और असरदार स्टेप्स

Eye Makeup Tips
Eye Makeup Tips : दीपावली का त्योहार रोशनी और खूबसूरती का प्रतीक है, और हर महिला चाहती है कि इस खास अवसर पर वो सबसे खूबसूरत दिखें। आंखों का मेकअप आपके फेस्टिव लुक में जान डाल सकता है और आपके चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बना सकता है। यहां परफेक्ट दिवाली आई मेकअप के कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आप घर पर ही बेहतरीन लुक पा सकती हैं। 
 
1. आंखों को अच्छे से क्लीन करें (Start with Clean Eyes)
आई मेकअप की शुरुआत में यह जरूरी है कि आपकी आंखें साफ और बिना किसी धूल के हों। एक अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करें और फिर गुलाबजल कॉटन में लेकर उससे आंखों को पोंछ लें।
 
2. आईशैडो बेस लगाएं (Apply Eyeshadow Base)
परफेक्ट आई मेकअप के लिए बेस जरूरी होता है। इससे आईशैडो का कलर उभर कर आता है और मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। आईशैडो बेस नहीं है, तो हल्का कंसीलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 
 
3. शिमरी और ब्राइट आईशैडो चुनें (Choose Shimmery and Bright Eyeshadows)
दिवाली के खास अवसर पर गोल्ड, ब्रॉन्ज, पिंक, और कॉपर जैसे शिमरी शेड्स का उपयोग करें। इसे पलकों के ऊपर हल्के हाथों से लगाएं और कोनों में डार्क शेड लगाकर ब्लेंड करें। यह एक खूबसूरत और डिफाइंड लुक देगा।
 
4. क्रीज एरिया को डार्क करें (Define the Crease)
आंखों की क्रीज में हल्का ब्राउन या डार्क शेड लगाएं और उसे अच्छे से ब्लेंड करें। इससे आंखों को गहराई मिलती है और लुक और भी आकर्षक लगता है।
 
5. काजल और आईलाइनर से दें डिफाइन लुक (Add Kajal and Eyeliner)
आंखों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए काजल लगाएं। दिवाली के लिए थोड़ा विंग्ड आईलाइनर ट्राई करें या कैट आई लुक बनाएं। यह स्टाइलिश और फेस्टिव दोनों लगता है और आपकी आंखों में एक अलग शाइन लाता है। 
 
6. मस्कारा से दें वॉल्यूम (Use Mascara for Volume)
अपनी पलकों को मोटा और लंबा दिखाने के लिए मस्कारा लगाएं। मस्कारा को दो-तीन कोट में लगाएं ताकि पलकों में अच्छे से वॉल्यूम आए और आपकी आंखें और भी सुंदर दिखें।
 
7. आईब्रो को डिफाइन करें (Define Your Eyebrows)
अपनी भौहों को अच्छे से शेप दें और अगर जरूरत हो तो आईब्रो पेंसिल से भरें। डिफाइंड आईब्रो आपके पूरे लुक को निखारती हैं और आपकी आंखों को आकर्षक बनाती हैं। 
 
8. हाइलाइटर का उपयोग करें (Highlight the Inner Corners)
आई मेकअप में चमक लाने के लिए आंखों के अंदरूनी कोनों में हल्का हाइलाइटर लगाएं। यह एक फ्रेश और वाइब्रेंट लुक देगा, जिससे आपकी आंखें चमक उठेंगी। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
दिवाली के शुभ अवसर पर कैसे बनाएं नमकीन हेल्दी पोहा चिवड़ा, नोट करें रेसिपी