मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. दिवाली उत्सव
  4. Diwali Manicure at Home diwali instant manicure at home in hindi Instant Manicure
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (12:31 IST)

Diwali 2024 : दीपावली के लिए परफेक्ट मैनीक्योर टिप्स, घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार

बिना समय बर्बाद किए घर पर आसानी से बनाएं हाथों को दीपावली रेडी

Diwali Manicure at Home
Diwali Manicure at Home : दीपावली का त्योहार आते ही हर कोई अपनी ब्यूटी रूटीन को और भी खास बनाना चाहता है। लेकिन कई बार, त्यौहारों की भाग-दौड़ में आपको पार्लर जानें तक का समय नहीं मिल पाटा। इसलिए इस बार बिना पार्लर जाए ही आप अपने हाथों को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकती हैं। यहां कुछ आसान मैनीक्योर स्टेप्स हैं, जिनसे आप घर पर ही अपने हाथों को मिनटों में दीपावली के लिए तैयार कर सकती हैं।
 
1. हाथों को साफ करें (Cleanse)
सबसे पहले, गुनगुने पानी में थोड़ा सा क्लींजिंग लोशन डालें और उसमें हाथों को 5 मिनट तक रखें। इससे हाथों की गंदगी निकल जाएगी और स्किन साफ हो जाएगी।
 
2. स्क्रब करें (Exfoliate)
किसी अच्छे स्क्रब से हाथों को धीरे-धीरे मसाज करें। यदि आपके पास स्क्रब नहीं है, तो चीनी और शहद को मिलाकर नेचुरल स्क्रब भी आप तैयार कर सकती हैं। यह आपकी डेड स्किन को हटाने में मदद करेगा।
 
3. मॉइस्चराइज करें (Moisturize)
स्क्रब के बाद हाथों को अच्छे से धोकर कोई अच्छी मॉइस्चराइजर क्रीम या ऑयल लगाएं। इसे उंगलियों और नाखूनों पर भी अच्छे से अप्लाई करें, ताकि हाथों में नेचुरल ग्लो बना रहे।
 
4. नाखूनों को शेप दें (Shape Nails)
अब नाखूनों को अपनी पसंदीदा शेप में फाइल करें। आप राउंड, स्क्वायर या ऑवेल शेप दे सकती हैं। नाखूनों के किनारों को फाइल करते समय ध्यान रखें कि वे न टूटें।
 
5. नेल पॉलिश अप्लाई करें (Apply Nail Polish)
दिवाली के अवसर पर चमकदार रंग जैसे रेड, गोल्ड या ग्लिटर का उपयोग करें। इससे आपके हाथों को परफेक्ट दिवाली लुक मिलेगा। बेस कोट, फिर कलर और अंत में टॉप कोट लगाना न भूलें ताकि नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहे।
 
6. हैंड मास्क लगाएं (Hand Mask)
हाथों को मुलायम बनाने के लिए अंत में 10 मिनट के लिए हैंड मास्क लगाएं। इसे बनाने के लिए आप दही और हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके हाथों को गहराई से मॉइस्चराइज करेगा। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
दीपावली विशेष: भारतीय साहित्य में वर्णित दीपोत्सव की दीप्ति