रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. दिवाली उत्सव
  4. Diwali Saree Look Diwali Fashionable saree fashion tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (16:15 IST)

फेस्टिव दीपावली साड़ी लुक : इस दिवाली कैसे पाएं एथनिक और एलिगेंट लुक

इस दीपावली साड़ी में ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक पाने के लिए जानें स्टाइलिंग के बेस्ट टिप्स

Diwali Saree Look
Diwali Saree Look : दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वो इस खास मौके पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। साड़ी पहनना भारतीय परंपरा का हिस्सा है, और दीपावली जैसे खास त्योहार पर साड़ी पहनना एक बेहतरीन विकल्प है। साड़ी न केवल आपको एथनिक लुक देती है, बल्कि सही तरीके से स्टाइल करने पर यह आपको मॉडर्न और ग्लैमरस भी बना सकती है।
 
सही साड़ी का चुनाव
दीपावली के लिए साड़ी का चुनाव करते समय सबसे पहले अपने रंग-रूप और बॉडी टाइप का ध्यान रखें। हल्के और ब्राइट कलर्स दिवाली के लिए परफेक्ट होते हैं। रेड, गोल्डन, येलो, और रॉयल ब्लू जैसे रंगों में आप दीपावली की जगमगाहट के साथ और भी खिल उठेंगी।
 
सिल्क या बनारसी साड़ी
दीपावली के खास मौके पर सिल्क और बनारसी साड़ी पहनने का चलन सदियों से चला आ रहा है। सिल्क की चमक और बनारसी साड़ी की एम्ब्रॉयडरी आपको शाही लुक देती है। अगर आप एक पारंपरिक लुक चाहती हैं, तो गोल्डन जरी के काम वाली बनारसी साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ पेयर करें, जैसे कि कुंदन या पोल्की सेट।
 
साड़ी के साथ सही ब्लाउज
ब्लाउज साड़ी के लुक को और भी खास बना देता है। अगर आप साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहन रही हैं, तो फुल स्लीव ब्लाउज या एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज को चुनें। वहीं, अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ एक ब्यूटीफुल नेकलेस और इयररिंग्स का कॉम्बिनेशन आपके लुक को परफेक्ट बना देगा।
 
मेकअप और हेयरस्टाइल
साड़ी के साथ आपका मेकअप और हेयरस्टाइल भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। दीपावली के मौके पर आप गोल्डन या ब्रॉन्ज टोन का मेकअप कर सकती हैं, जिससे आपका चेहरा दिवाली की रोशनी में और भी चमकेगा। इसके साथ बिंदी जरूर लगाएं, क्योंकि यह आपके एथनिक लुक को कंप्लीट करता है। बालों को आप जूड़ा बनाकर उसमें गजरा लगा सकती हैं, या फिर आप खुले बालों के साथ सॉफ्ट कर्ल्स भी कर सकती हैं।
 
एक्सेसरीज का सही चुनाव
साड़ी के साथ सही एक्सेसरीज का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। दीपावली पर आप गोल्डन जूलरी पहन सकती हैं, जो आपके लुक को और भी ग्लैमरस बना देगा। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो भारी मांग टीका, चूड़ियां और एक बड़ा नेकपीस आपके लुक को और भी खास बनाएगा। वहीं, मॉडर्न लुक के लिए आप मिनिमल जूलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
धनतेरस पर सरल व दमदार निबंध : Dhanteras Festival in Hindi