• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Mercury transits retrograde, 3 zodiac signs need to be cautious
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 19 जुलाई 2025 (12:51 IST)

बुध ग्रह का वक्री गोचर, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Budh grah Mercury
Mercury Retrograde Transit in Cancer 2025: 16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर हो गया है और अब 18 जुलाई को बुध का कर्क में वक्री गोचर हुआ है। कर्क में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बना है। इस योग के चलते 3 राशियों को सतर्क रहना होगा। नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
 
1. सिंह राशि: आपकी कुंडली के दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी बुध का बारहवें भाव में वक्री गोचर हुआ है। इस गोचर के दौरान नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस समयावधि में आपका किसी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। आपको काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
 
2. मकर राशि: आपकी कुंडली के छठे और नौवें भाव के स्‍वामी का सातवें भाव में वक्री गोचर हुआ है। इस दौरान आपको संपत्ति से संबंधित मामलों में कोई भी निर्णय लेने से पहले सोचना समझना होगा। नौकरीपेशा जातकों को सतर्कता से काम करना होगा। वाद विवाद से दूर रहें। जीवनसाथी के साथ भी बहस से बचकर रहें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। सेहत का ध्यान रखें।
 
3. कुंभ राशि: आपकी कुंडली के छठे भाव में बुध का वक्री गोचर हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप आपको कानूनी झगड़े, शत्रुता और कर्ज जैसे मामलों से बचने की जरूरत है। यह तनावपूर्ण समय रह सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है। इस समय आपको अपने गुस्‍से पर काबू रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Horoscope of the Week: सप्ताहवार राशिफल: करियर, प्यार और स्वास्थ्य पर असर