गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh ka kark rashi me vakri gochar ka fal
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:34 IST)

18 जुलाई बुध कर्क राशि में वक्री गोचर, 4 राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगा लाभ, करें उपाय

Budh grah Mercury
Mercury Retrograde Transit in Cancer 2025: 16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर हो गया है और अब 18 जुलाई को बुध का कर्क में वक्री गोचर होगा। कर्क में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा। इस योग के चलते 3 राशियों को नौकरी और व्यापार में लाभ होगा।
 
1. मेष राशि- बुध आपके चौथे स्थान से वक्री गोचर कर रहे हैं। यह भवन, भूमि, वाहन तथा माता का सुख प्रदान करेंगे। दशम भाव पर दृष्‍टि के चलते कार्यक्षेत्र यानी नौकरी और व्यापार में सकारात्मक परिणाम देंगे। आपकी सेहत अच्‍छी बनी रहेगी। 11 अगस्त तक आपको हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए। 
 
2. मिथुन राशि- बुध आपके दूसरे स्थान पर वक्री गोचर कर रहे हैं। दूसरे स्थान धन का है। इस गोचर से आपको धन संबंधी रूप से लाभ मिलेगा। यह ससुराल का स्थान भी है। यहां से सहयोग की अपेक्षा है। आपकी योग्यता बढ़ेगी। इस दौरान आपके शत्रु भी आपसे दूर ही रहेंगे। आपको 11 अगस्त के पहले मिट्टी के बर्तन में पानी में भिगे हुए हरे मूंग मंदिर में दान करना चाहिए।
 
3. कर्क राशि- बुध आपके पहले स्थान यानि लग्न भाव में वक्री गोचर आपके स्वभाव में बदलाव करेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। राजा के समान आप सुख प्राप्त करेंगे। दौरान आपको अपनी संतान की गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत होगी। कार्य पर फोकस करना होगा। धन संबंधी समस्या का समाधान होगा। बुध के शुभ फल प्राप्त करने के लिए कन्या भोज कराना चाहिए या 9 कन्याओं को कोई गिफ्ट देना चाहिए।
 
4. कन्या राशि- बुध आपके ग्यारहवें भाव में वक्री गोचर करेंगे। यह भाव आय तथा इच्छाओं की पूर्ति से संबंध रखता है। आपकी आया से सोर्स बढ़ सकते हैं या आमदानी बढ़ेगी। बहुत दिनों से पूरी नहीं हुई आपकी इच्‍छा पूर्ण होगी। आपको अचानक से धन लाभ भी हो सकता है। आपकी सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। आपको संतान का सुख मिलेगा। आपको अपने मस्तक पर केसर, चंदन या हल्दी का तिलक लगाना चाहिए।