• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD

शीला गठबंधन के लिए तैयार, आप ने किया इनकार

शीला गठबंधन के लिए तैयार, आप ने किया इनकार -
नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव प्रचार की गहमा गहमी के बीच हुए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी से परहेज नहीं है। शीला दीक्षित के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि न तो वो किसी का समर्थन लेंगे और न ही देंगे।
FILE

एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में शीला दीक्षित ने यह बात चुनाव बाद के परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कही।

शीला से सवाल किया गया था कि अगर चुनाव बाद कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला और 'हंग एसेंबली' की स्थिति सामने आई तो उनकी रणनीति क्या होगी? सवाल के जवाब में उन्होंने बिल्कुल नए गठजोड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि अव्वल तो ऐसी स्थिति आएगी ही नहीं और अगर हालात ऐसे बने तो हमें आम आदमी पार्टी से कोई परहेज नहीं है।

हालांकि शीला ने बाद में संभलते हुए कहा ‍कि कांग्रेस अपने दम पर ही दिल्‍ली में फिर सरकार बनाएगी और पार्टी को किसी गठबंधन की जरुरत नहीं है।

शीला के बयान पर क्या बोलें केजरीवाल... अगले पन्ने पर...


दूसरी ओर, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा है, 'शीला जी का बयान जाहिर करता है कि कांग्रेस ने हार मान ली है. शीला कहती हैं कि उनके दरवाजे सबके लिए खुले हैं। ऐसा है तो कांग्रेस और भाजपा गठबंधन कर ले। किसी भी हालात में हम भाजपा या कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगे।'

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने अपनी स्थापना के बाद से ही कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है। उधर कांग्रेस भी हाल के दिनों पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के असर को मानने से ही इनकार करती रही है। (एजेंसियां)