शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. MVA guarantees Rs 3000 per month to women in Maharashtra, free travel in government buses
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 6 नवंबर 2024 (22:07 IST)

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा - MVA guarantees Rs 3000 per month to women in Maharashtra, free travel in government buses
MVA guarantees in Maharashtra: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) ने बुधवार को राज्य की महिलाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह देने और राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।
 
कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा और फसल ऋण के नियमित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। एमवीए ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह घोषणा की।
 
युवाओं को 4 हजार प्रतिमाह : यहां बीकेसी मैदान में एमवीए के शीर्ष नेताओं द्वारा संबोधित एक सभा में बेरोजगार युवाओं के लिए 4000 रुपए प्रतिमाह भत्ता, 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और निशुल्क दवाएं देने समेत अन्य गारंटियों की घोषणा की गई। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार वर्तमान में अपनी प्रमुख ‘लाड़की बहन’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह का भुगतान कर रही है और उसने सत्ता में बने रहने पर इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए करने का वादा किया है।
जाति जनगणना का वादा : एमवीए ने यह भी वादा किया कि यदि उनका गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य में जाति आधारित गणना कराई जाएगी और केंद्र में सत्ता में आने पर आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि देश की वर्तमान राजनीति आरएसएस/भाजपा और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की विचारधाराओं के बीच लड़ाई है।
 
राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जीवन के सभी क्षेत्रों में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गईं। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि एमवीए यह सुनिश्चित करेगा कि 5 आवश्यक वस्तुओं खाद्य तेल, चीनी, चावल, गेहूं, दाल की कीमतें स्थिर रहें। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
ट्रंप की वापसी से मजबूत होंगे भारत-अमेरिका संबंध, लेकिन रहना होगा सचेत