• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (22:01 IST)

मोदी न तो जीरो, न ही हीरो-कांग्रेस

मोदी न तो जीरो, न ही हीरो-कांग्रेस -
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी के विकास के दावे की यह कहते हुए हवा निकालने का प्रयास किया कि उनका गुजरात मॉडल तथ्यों पर खरा नहीं उतरता और वह न तो जीरो हैं, न ही हीरो।

केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज यहां 32 पेज का एक दस्तावेज जारी किया जिसमें विभिन्न प्रतिमानों पर गुजरात के प्रदर्शन के बारे में आंकड़े दिए गए हैं। सिब्बल ने कहा कि मोदी का राज्य भारत का सर्वाधिक ॠणग्रस्त राज्य है।

सिब्बल ने कहा, वह (मोदी) न तो जीरो हैं, न ही हीरो। उनका स्थान कहीं बीच में है। वह भारत में अपने अलावा हर किसी को नीचे रखने का प्रयास कर रहे हैं और हर चीज के लिए सिर्फ स्वयं को श्रेय दे रहे हैं, जैसे कि वह मसीहा हैं।

उन्होंने कहा, सचाई यह है कि दिल्ली सहित अनेक राज्य हैं जो कई मापदंडों में गुजरात से कहीं आगे हैं। वे इतिहास बदलते हैं, वह आंकड़े बदलते हैं। गुजरात के बारे में सचाई यह है कि वहां कुछ अच्छा है तो कुछ बुरा, कुछ में चूक हुई है, कुछ में पीछे रहे हैं, जैसा कि हरेक राज्य के बारे में है।

सिब्बल दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद हैं और दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सिब्बल ने शीला दीक्षित शासित राज्य को मोदी शासित गुजरात से आगे बताने का प्रयास किया। (भाषा)