Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
गुरुवार, 11 दिसंबर 2008 (18:53 IST)
आडवाणी छुपा नहीं सके हार का गम
लोकसभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा को कांग्रेस ने नहीं हराया, पार्टी अपनी कमियों से चुनाव हारी।
लोकसभा में आतंकवाद पर चर्चा की शुरुआत करते हुए बीच में अचानक आडवाणी विधानसभा चुनावों का जिक्र कर बैठे। दिल्ली और राजस्थान में पार्टी की हार की वजह को वे छुपा नहीं सके।
उन्होंने कहा राजस्थान और दिल्ली में भाजपा की हार के लिए वे कांग्रेस को श्रेय नहीं देते हैं, बल्कि इन दोनों राज्यों में पार्टी की अपनी कमियाँ रहीं हैं। गृहमंत्री पी. चिदंबरम द्वारा मुंबई हमले पर सदन में वक्तव्य देने के बाद आडवाणी उस पर चर्चा की शुरुआत कर रहे थे।
सदन का माहौल काफी गंभीर और शांत था। गृहमंत्री को सुनने के बाद पूरा सदन पूर्व गृहमंत्री को सुनने के लिए कान लगाए बैठा था, लेकिन अचानक आडवाणी के मुँह से दिल्ली और राजस्थान विधानसभा चुनावों की हार और उसकी वजह सुनने के बाद टोकाटाकी शुरू हो गई।
राष्ट्रीय चिंतन के विषय से अचानक राजनीति का विषय आने पर खुद आडवाणी भी कुछ असहज दिखे, इसलिए तुरंत मूल विषय पर लौट आए।
देश के पाँच राज्यों में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने तीन राज्यों दिल्ली, मिजोरम और राजस्थान में जीत हासिल की, जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की।
दिल्ली में कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार जीत सत्ता हासिल की है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसने सरकार बनाने का दावा किया है। मिजोरम में कांग्रेस ने मिजो नेशनल फ्रंट को हराकर आशातीत सफलता पाई है।