शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. delhi cm atishi writes another letter to chief election commissioner seeks urgent appointment
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (13:46 IST)

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की CM आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को 3 दिन में लिखा दूसरा पत्र

atishi
delhi cm atishi writes another letter to chief election commissioner seeks urgent appointment  : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार को पत्र लिखकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित हेरफेर पर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा है। इस सीट से ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी। आतिशी ने 5 जनवरी को भी चिट्ठी के जरिए मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा था।
यह आतिशी का पिछले तीन दिनों में इस मुद्दे पर सीईसी को लिखा गया दूसरा पत्र है। 5 जनवरी को भी आतिशी ने इन कथित अनियमितताओं पर चर्चा के लिए एक मुलाकात का अनुरोध किया था।
 
आतिशी ने अपने इस नए पत्र में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं का मुद्दा फिर उठाया तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त से तत्काल मुलाकात के लिए समय देने का आग्रह किया।
 
पत्र में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 दिन से भी कम समय बचा है, इसलिए इस मामले पर सर्वोच्च प्राथमिकता से विचार किया जाना चाहिए। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग पर भरोसा करते हैं।
 
उन्होंने पत्र में कहा कि एक बार फिर, मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि दिल्ली विधानसभा के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कृपया जल्द से जल्द एक मुलाकात का समय दें। उन्होंने कहा कि इन चिंताओं के समय पर समाधान के लिए एक मुलाकात का उनका अनुरोध आवश्यक है।
 
इससे पहले सोमवार को आतिशी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में एक ‘‘मतदाता घोटाले’’ का आरोप लगाया था और दावा किया था कि पिछले कुछ दिनों में निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में 10 प्रतिशत नए मतदाता जोड़े गए हैं और 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नामों को हटाया गया है। भाषा