शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Delhi election : BJP leader Parvesh Varma on Shahin bagh protest
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (11:39 IST)

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, चुनाव जीते तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, चुनाव जीते तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग - Delhi election : BJP leader Parvesh Varma on Shahin bagh protest
नई दिल्ली। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो हम 1 घंटे में शाहीन बाग खाली हो जाएगा। 
 
पश्चिम दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा कि कश्मीर की तरह दिल्ली में आग लगी हुई है। अगर सत्ता में तो एक घंटे में शाहिन बाग खाली हो जाएगा।
 
बीजेपी सांसद ने कहा कि ये बात नोट करके रख लेना,ये चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है बल्कि ये देश में स्थिरता और एकता का चुनाव है। 11 तारीख को अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग में एक भी आदमी दिखाई दिया तो मैं भी यही हूं और आप भी यही हैं।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन से लोगों को परेशानी हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथ में है, ऐसे में अमित शाह को शाहीन बाग जाकर वहां लोगों से बात करनी चाहिए।