सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Press Button With Such Anger That Shaheen Bagh Feels Current : Amit Shah
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2020 (12:32 IST)

वोटिंग से पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में EVM के बटन पर सियासी संग्राम

वोटिंग से पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में EVM के बटन पर सियासी संग्राम - Press Button With Such Anger That Shaheen Bagh Feels Current : Amit Shah
नई दिल्ली। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में वोटिंग होगी। राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने में जुटी हुई हैं। इस बीच चुनावी सभाओं में ईवीएम के बटन को लेकर भी एक-दूसरे पर बयानबाजी हो रही है।
 
इस बयानबाजी के बीच में शाहीन बाग भी आ गया है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में दिसंबर से बड़ी संख्या में महिलाएं संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) के खिलाफ धरना दे रही हैं।
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा में कहा कि 8 फरवरी को होने वाले वोटिंग में ईवीएम पर कमल के बटन को इतनी तेज दबाएं कि उसके करंट से शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारी उठकर चले जाएं। शाह के इस बयान पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है।
 
प्रशांत किशोर ने ट्‍वीट कर कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में न पड़े।
 
इससे पहले आम आदमी पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सभा में कहा था कि 8 फरवरी को ईवीएम पर झाड़ू पर इतनी जोर से बटन दबाएं कि वह खराब हो जाए।