दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : PM मोदी BJP उम्मीदवारों पर लगाएंगे मुहर, गुरुवार को CEC की बैठक
नई दिल्ली। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते गुरुवार को बैठक करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ही दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होने हैं और 11 फरवरी को मतगणना होगी। पिछली बार भाजपा ने केवल 3 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आप ने 67 सीटें अपने नाम की थीं।