शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. दिल्ली में 111 वर्षीय महिला मतदाता ने की मतदान की अपील
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (17:13 IST)

दिल्ली में 111 वर्षीय महिला मतदाता ने की मतदान की अपील

Delhi assembly election | दिल्ली में 111 वर्षीय महिला मतदाता ने की मतदान की अपील
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में 111 साल की दिल्ली की सबसे बुजुर्ग मतदाता कलीतारा मंडल ने शनिवार को मतदान किया और सभी मतदाताओं से घरों से बाहर निकल पूरे उत्साह के साथ वोट डालने की अपील की।

कलीतारा मंडल अपने पुत्र, पोते और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के सीआर पार्क स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचीं। मतदान करके निकली कलीतारा मंडल ने कहा कि लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

मंडल का जन्म अविभाजित भारत के बारीसाल (अब बंगलादेश में है) में 1908 में हुआ था। उन्होंने भारत के लगभग सभी चुनावों में हिस्सा लिया है। दिल्ली चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 132 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं जिनमें 68 पुरुष और 64 महिलाएं हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 700 से पार, 34 हजार से ज्यादा संक्रमण के शिकार