शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. domestic dispute a young man played a bloody game and killed his wife and child
Last Updated : शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (10:53 IST)

विवाद से तंग युवक ने खेला खूनी खेल, पत्नी और बच्चे की हत्या, माता-पिता ICU में

विवाद से तंग युवक ने खेला खूनी खेल, पत्नी और बच्चे की हत्या, माता-पिता ICU में - domestic dispute a young man played a bloody game and killed his wife and child
गुजरात के सूरत से बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। घरेलू विवाद से तंग आकर एक युवक ने खूनी खेल खेल डाला। यहां के सरथाणा क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने बच्चे ओर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली। उसने अपने माता पिता को को भी धारदार चाकू से काट डाला। इसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में आरोपी के बेटे और पत्नी की मौत हो गई। युवक माता-पिता के साथ खुद भी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक स्मित गियानी ने अपने पिता लाभू भाई, माता विलास बैन, पत्नी हीरल जहीद पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद खुद को भी घायल कर लिया। युवक के हमले में पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। माता-पिता और स्मित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूरत पुलिस के मुताबिक युवक ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसके पिता के बड़े भाई की मौत हो गई थी। समाज के रीति रिवाज के अनुसार बड़े पापा के परिवार को आश्वासन देने परिवार के लोग जाते थे। उस वक्त स्मित के परिवार और बड़े पापा के परिवार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

बड़े पापा के परिवार के लोगों ने स्मित के परिवार को अपने घर आने से मना कर दिया। यह बात स्मित गियानी को खटक गई और बहुत बुरा लगा। स्मित गियानी तब से नाराज रहने लगा और कहता था अब इस दुनिया में हमारा कोई नहीं है और गुस्से में इस वारदात को अंजाम दे दिया।

सूरत के सरथाणा में स्मित गियानी अपनी पत्नी, बच्चे और माता-पिता के साथ रहता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पारिवारिक मनदुख होने के कारण पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की। 
Edited By: Navin Rangiyal