शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Virat Kohlis ton helps India defeat Bangladesh by seven wickets
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (22:05 IST)

विराट के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से रौंदा

शुभमन शुरुआत और विराट अंत से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से हराया

विराट के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से रौंदा - Virat Kohlis ton helps India defeat Bangladesh by seven wickets
INDvsBANGशुभमन गिल के पहले अर्धशतक और विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर 7 विकेटों से हर दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर 256 रन बनाए। भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत यह लक्ष्य करीब 10 ओवर पहले ही पा लिया। भारत की अब 4 मैचों में 4 जीत से 8 अंक हो चुके हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पहले 10 ओवर में 63 रन जोड़कर मौजूदा विश्वकप में भारत के खिलाफ पॉवरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़ने वाली बांग्लादेश इसके बाद सधी भारतीय गेंदबाजी का शिकार बनने लग गई। अर्धशतक लगाने वाले लिट्टन दास और तंजीद हसन के बाद अंत में महमदुल्लाह ने 46 रन बनाए जिससे बांग्लादेश 256 रनों तक पहुंच सकी।
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और शुभमन गिल ने इस विश्वकप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। हालांकि रोहित शर्मा अपना अर्धशतक नहीं जमा पाए। लेकिन पुणे के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी इंतजार कर रही थी। अंतिम क्षणों में विराट कोहली के शतक से पुणे का पूरा स्टेडियम झूम उठा।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे मुकाबले में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट 13 ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा 48 रन के रूप में गिरा। उन्हें महमूद की गेंद पर हृदोय ने कैच आउट किया।

20 ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मिराज ने महमुदउल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। उस समय टीम का स्कोर 132 रन था। गिल के आउट होने बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए रन बटोर।

उन्होंने 97 गेंदों पर 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत के विजयी शॉट लगाया। 30वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर 19 रन के रूप में गिरा। वह मिराज की गेंद पर महमुदउल्लाह को कैच थमा बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये के एल राहुल नाबाद 34 रन ने विराट के साझेदारी करते हुए 41.3 गेंदों में तीन विकेट 261 बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिला दी।बंगलादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 47 रन देकर दो विकेट लिये। जबकि हसन महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज भारतीय गेंदबाज बुमराह, सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट और शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट की बदौलत बंगलादेश को 256 रन के स्कोर पर रोक दिया है।

आज टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे बंगलादेश के लिए सलामी लिट्टन दास और तंजीद हसन ने संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। भारत को पहली सफलता 15वें ओवर की चौथी गेंद पर तंज़िद हसन 51 रन को कुलदीप ने पगबाधा आउट कर दिलाई। उसके बाद 20वें ओवर में जडेजा ने बंगलादेश के कप्तान नजमुल शान्तो 8 रन को पगबाधा आउट कर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया। 25वें ओवर में सिराज ने मेहदी हसन तीन रन को के. एल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। लिटन कुमार दास 66 रन को जडेजा ने 28वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। 38वें ओवर में शार्दुल ने मो. तौहीद हृदोय 16 को गिल के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश को पांचवां झटका दिया।

मुशफ़िक़ुर रहीम 38 रन बुमराह का शिकार बने। उन्हें जडेजा ने कैच आउट किया। उसके बाद बुमराह ने महमुदउल्लाह 46 को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। नासुम अहमद 14 को सिराज ने के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश का आठवां विकेट झटका। मुस्तफ़िज़ुर रहमान एक रन,शोरिफ़ुल इस्लाम सात रन बनाकर नाबाद रहे।भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये। वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।