गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Bangladesh scores a modest score against India in ODI World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (19:23 IST)

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खड़ा किया 256 रनों का स्कोर, खोए 8 विकेट

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खड़ा किया 256 रनों का स्कोर, खोए 8 विकेट - Bangladesh scores a modest score against India in ODI World Cup
INDvsBANG भारत ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में बुमराह, सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट और शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट की बदौलत बंगलादेश को 256 रन के स्कोर पर रोक दिया है।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे मुकाबले में बंगलादेश ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बंगलादेश के सलामी लिट्टन दास और तंजीद हसन ने पारी की संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।

भारत को पहली सफलता 15वें ओवर की चौथी गेंद पर तंज़िद हसन 51 रन को कुलदीप ने पगबाधा आउट कर दिलाई। उसके बाद 20वें ओवर में जडेजा ने बंगलादेश के कप्तान नजमुल शान्तो 8 रन को पगबाधा आउट कर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया। 25वें ओवर में सिराज ने मेहदी हसन तीन रन को के. एल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। लिटन कुमार दास 66 रन को जडेजा ने 28वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। 38वें ओवर में शार्दुल ने मो. तौहीद हृदोय 16 को गिल के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश को पांचवां झटका दिया।

मुशफ़िक़ुर रहीम 38 रन बुमराह का शिकार बने। उन्हें जडेजा ने कैच आउट किया। उसके बाद बुमराह ने महमुदउल्लाह 46 को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। नासुम अहमद 14 को सिराज ने के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश का आठवां विकेट झटका। मुस्तफ़िज़ुर रहमान एक रन,शोरिफ़ुल इस्लाम सात रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये। वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।(एजेंसी)

भारत बनाम बंगलादेश आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के गुरुवार को खेले गये 17वें मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

बंगलादेश बल्लेबाजी...

खिलाड़ी.......................................................रन
तंजिद हसन पगबाधा कुलदीप...........................51
लिटन कुमार दास कैच गिल बोल्ड जडेजा...........66
नजमुल शान्तो पगबाधा जडेजा..........................08
मेहदी हसन मिराज कैच राहुल बोल्ड सिराज.........03
तौहीद हृदोय कैच गिल बोल्ड शार्दुल...................16
मुश्फिकुर रहीम कैच जडेजा बोल्ड बुमराह...........38
महमूदुल्लाह बोल्ड बुमराह..............................46
नासुम अहमद कैच राहुल बोल्ड सिराज................14
मुस्तफिजुर रहमान नाबाद.................................01
शोरफुल इस्लाम नाबाद...................................07
अतिरिक्त ...................................................6रन

कुल 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन

विकेट पतन: 1-93 , 2-110, 3-129, 4-137 , 5-179, 6-201, 7-233, 8-248

भारत गेंदबाजी
खिलाड़ी..................................ओवर...मेडन...रन...विकेट
जसप्रीत बुमराह...........................10.......1.....41....2
मोहम्मद सिराज...........................10.......0.....60...2
हार्दिक पंड्या..............................0.3......0.....8.....0
विराट कोहली.............................0.3.......0.....2....0
शार्दुल ठाकुर...............................9.........0....59...1
कुलदीप यादव............................10........0....47...1
रवींद्र जडेजा...............................10........0....38...2