• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Newzealand surges into the semifinal of the ODI World Cup for Fifth straight time
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 नवंबर 2023 (20:08 IST)

5वीं बार लगातार वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड

5वीं बार लगातार वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड - Newzealand surges into the semifinal of the ODI World Cup for Fifth straight time
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान जब पाकिस्तान 6.4 ओवर में 338 रनों का पीछा नहीं कर पाई तब न्यूजीलैंड स्वत ही वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। श्रीलंका पर जीत से न्यूजीलैंड का रन रेट .74 हो गया था और पाकिस्तान का .04। पाकिस्तान को इंग्लैंड द्वारा खड़ा किया गया 338 रनों का लक्ष्य महज 6.4 ओवर में पाना था जो नामुमकिन था।

इस तरह न्यूजीलैंड लगातार पांचवी बार वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बना पाई है। साल 2007 के वनडे विश्वकप से न्यूजीलैंड हमेशा सेमीफाइनल में जगह बना पाई है। वह लगातार दो बार से फाइनल में भी आई है। 

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 23 ओवर में पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल  कर लिया था लगभग सुनिश्चित

न्यूजीलैंड ने गुरुवार को शानदार गेंदबाजी के बाद डेवन कॉन्वे 45 रन, रचिन रविंद्र 42 और डैरिल मिचेल 43 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका को आईसीसी विश्वकप के 41वें मुकाबले में पांच विकेट से हराते हुए अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा था।

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के 86 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में डेवन कॉन्वे 45 रन को चमीरा ने धनंजय के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उसके बाद 14वें ओवर में रचिन रविंद्र 42 रन को थीक्षणा की गेंद पर धनंजय ने लपक लिया। 19वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन 14 रन को मैथ्यूज ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। चौथे विकेट के रूप में मार्क चैपमैन सात रन पर रन आउट हुए। 23वें ओवर में डैरिल मिचेल 43 के रूप में न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा। उन्हें मैथ्यूज ने असलंका के हाथों कैच आउट कराया। ग्लेन फ़िलिप्स 17 रन और टॉम लेथम दो रन नाबाद रहते हुए 23.2 ओवर में 172 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज ने दो विकेट लिये। महीश थीक्षणा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट मिला।
एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बेहद खराब शुरुआत की है। तीन रन पर टिम साउदी ने पथुम निसांका दो रन को विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 30 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट कुसल मेंडिस छह रन के रूप में गिरा। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया। सदीरा समरविक्रमा एक रन बनाकर आउट हुए उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद चरिथ असालंका आठ रन बनाकर आउट हुए। कुसल परेरा 28 गेंदों में 51 रन को फ़र्ग्युसन की गेंद पर सैटनर ने कैच आउट किया।

एंजेलो मैथ्यूज 27 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सैंटरन ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। चमिका करुणारत्ने 17 गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। दुष्मंता चमीरा 20 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रचिन रवींद्र ने उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया।

128 के स्कोर पर नौ विकेट गिरने के बाद महीश थीक्षणा नाबाद 38 रन और दिलशान मदुशंका 19 रन ने दसवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 171 तक पहुंचा। मदुशंका को रविंद्र ने लेथम के हाथों कैच आउट कराकर 47 ओवर में श्रीलंका की पारी का अंत कर दिया।न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिये। लॉकी फ़र्ग्युसन, मिशेल सैंटनर और रचिन रविंद्र को दो-दो विकेट मिले। जबकि टिम साउदी ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।
ये भी पढ़ें
20 साल बाद इंग्लैंड ने वनडे विश्वकप में पाक को दी मात, 93 रनों से जीता मैच