गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. India batting line up revolved around Virat Kohli and KL Rahul
Written By
Last Modified: रविवार, 19 नवंबर 2023 (18:22 IST)

विराट और राहुल के बीच घूमती रही भारतीय बल्लेबाजी, अन्य रहे फ्लॉप

विराट और राहुल के बीच घूमती रही भारतीय बल्लेबाजी, अन्य रहे फ्लॉप - India batting line up revolved around Virat Kohli and KL Rahul
INDvsAUSकेएल राहुल 66 रन, विराट कोहली 54 रनों की अर्धशतकीय पारी और रोहित शर्मा के धुआंधार 47 रनों की बदौलत भारत ने आईसीसी विश्वकप के फाइनल मुकबाले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने आज टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरूआत देने का प्रयास किया लेकिन मिचेल स्टार्क ने पांचवें ओवर में शुभमन गिल सात रन पर आउट कर दिया। रोहित शर्मा के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर चार रन को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया।

सेमीफाइनल और फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।फाइनल में विराट ने 56 गेंदों में अर्धशतक बनाया। 29वें ओवर में 148 के स्कोर पर विराट कोहली 63 गेंदों में 54 को पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड आउट हो गये। केएल राहुल ने संयम से खेलते हुए 86 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 36वें ओवर में 178 रन के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका रविंद्र जडेजा नौ रन के रूप में लगा।

42वें ओवर में स्टार्क ने केएल राहुल 66 रन विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजते हुए भारत को 203 रन के स्कोर पर छठा झटका दिया। शमी छह रन सातवें विकेट रूप में आउट हुए। इसके बाद बुमराह एक रन जैम्पा का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव 18 रन को हेजलवुड ने इंग्लिस के हाथों कैच आउट करा दिया। कुलदीप यादव 10 रन मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में मार्नस/कमिंस द्वारा रन आउट कर दिये गये। भारतीय टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे ओर पूरी टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और ऐडम जैम्पा ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये आईसीसी विश्वकप फाइनल मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

भारत बल्लेबाजी...
खिलाड़ी.........................................................रन
रोहित शर्मा कैच हेड बोल्ड मैक्सवेल....................47
शुभमन गिल कैच जैम्पा बोल्ड स्टार्क....................04
विराट कोहली बोल्ड कमिंस...............................54
श्रेयस अय्यर कैच इंग्लिस बोल्ड कमिंस................04
के एल राहुल कैच इंग्लिस बोल्ड स्टार्क.................66
रवींद्र जाडेजा कैच इंग्लिस बोल्ड हेजलवुड............09
सूर्यकुमार यादव कैच इंग्लिस बोल्ड हेजलवुड.......18
मोहम्मद शमी कैच इंग्लिस बोल्ड........................06
जसप्रीत बुमराह पगबाधा जैम्पा...........................01
कुलदीप यादव रनआउट मार्नस/कमिंस...............10
मोहम्मद सिराज नाबाद....................................09
अतिरिक्त................................................12 रन

कुल 50 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट

विकेट पतन: 1-30 , 2-76 , 3-81 , 4-148 , 5-178, 6-203, 7-211, 8-214, 9-225, 10-240

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी...
खिलाड़ी.................................ओवर...मेडन...रन...विकेट
मिचेल स्टार्क.............................10.......0......55...3
जोश हेजलवुड..........................10........0......60...2
ग्लेन मैक्सवेल...........................6........0......35...1
पैट कमिंस...............................10.......0......34...2
ऐडम जैम्पा..............................10.......0......44...1
मिचेल मार्श.............................2.........0.......5....0
ट्रैविस हेड...............................2.........0.......4....0
ये भी पढ़ें
क्या लो-स्कोर बचा पाएगी टीम इंडिया, क्या कहते हैं 10 साल के आँकड़े?