शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup, Team India, Shikhar Dhawan, Cricket Tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2019 (17:01 IST)

चोटिल शिखर धवन ने जताए वापसी के इरादे, बोले - परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं...

World Cup
नाटिंघम। चोटिल होने के कारण विश्व कप के 3 मैचों से बाहर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को एक पोस्ट के जरिए संकेत दिए कि उनके लिए टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और वे वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
 
बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण धवन भारत के अगले 3 मैचों - न्यूजीलैंड (गुरुवार), पाकिस्तान (रविवार) और अफगानिस्तान (22 जून) के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। वे टीम के साथ बने रहेंगे, लेकिन उन की प्रगति पर निगरानी रखी जाएगी। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनके कवर के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। 
 
इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने ट्विटर पर उर्दू के शायर राहत इंदौरी की पंक्तियों के जरिए अपने इरादे जतलाए हैं। उन्होंने पोस्ट किया है - ‘कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं। धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें
गुजरात में तूफान की दस्तक, सोमनाथ में अंधड़ और तेज हवाओं का जोर, 21 ट्रेनें रद्द