गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli sole Indian in world's highest-paid athletes list : Forbes
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जून 2019 (10:38 IST)

कितनी है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कमाई, फोर्ब्स की सूची में 100 लोगों में बनाया स्थान

कितनी है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कमाई, फोर्ब्स की सूची में 100 लोगों में बनाया स्थान - Virat Kohli sole Indian in world's highest-paid athletes list : Forbes
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की फोर्ब्स 2019 सूची में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
 
हालांकि कोहली 100 लोगों की सूची में अंतिम पायदान पर हैं। इसमें एक नंबर पर हैं बार्सीलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोन मेस्सी। सूची की घोषणा मंगलवार को हुई।
 
फोर्ब्स की सूची के अनुसार कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है। पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर की रही है।
 
पिछले साल कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे, लेकिन इस साल वे फिसल कर 100वें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि विज्ञापन से उनकी कमाई में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड पहुंच कर भी बैंच पर बैठेंगे पंत, इन दो खिलाड़ियों की निकल सकती है लॉटरी