सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Outside of the match against injured Stonis Pakistan, Marsh was called
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2019 (22:16 IST)

चोटिल स्टोइनिस पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर, मार्श को बुलाया गया

Stoinis। चोटिल स्टोइनिस पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर, मार्श को बुलाया गया - Outside of the match against injured Stonis Pakistan, Marsh was called
टांटन। तेज गेंदबाजी आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 36 रन की हार के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम के विश्व कप मैच से बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस के विकल्प के तौर पर आलराउंडर मिशेल मार्श को बुलाया है। 
 
शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पूर्व एक बार फिर 29 साल के स्टोइनिस की फिटनेस का आकलन किया जाएगा जिसके बाद 15 सदस्यीय टीम में उनके विकल्प को स्थायी तौर पर शामिल करने के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। 
 
कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘अभी तय नहीं है कि वह असल में कितने मैचों से बाहर रहेगा। यही कारण है कि मार्श को बुलाया गया है। इसका आकलन किया जा रहा है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगले कुछ दिनों में हमें उसकी स्थिति का स्पष्ट रूप से पता चलेगा।’ विश्व कप के लिए आईसीसी के नियमों के अनुसार चोटिल खिलाड़ी को बदला जा सकता है लेकिन पूर्ण फिटनेस हासिल करने पर उसे दोबारा टीम के साथ नहीं जोड़ा जा सकता।
ये भी पढ़ें
भारतीय हॉकी का नया मंत्र : शुरू में गोल करो और फिर दबाव बनाओ