मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup, Sri Lanka, Lasith Malinga
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2019 (18:44 IST)

श्रीलंका के तूफानी गेंदबाज लसिथ मलिंगा world cup से लौटेंगे, जानिए क्या वजह है?

Lasith Malinga। श्रीलंका के तूफानी गेंदबाज लसिथ मलिंगा world cup से लौटेंगे, जानिए क्या वजह है? - World Cup, Sri Lanka, Lasith Malinga
ब्रिस्टल। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा सास के निधन के कारण मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के बाद स्वदेश लौटेंगे लेकिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले वह इंग्लैंड वापस आ जाएंगे। 
 
श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, ‘मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के बाद लेसिथ मलिंगा श्रीलंका जाऐंगे क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया है।’ 
 
उन्होंने बताया, ‘वह अगले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड सकते हैं जो कि 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।’ मलिंगा (39 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 201 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव किया था।
 
दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व वाली टीम के 3 मैचों से 3 अंक हैं। टीम को अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि बारिश के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने से टीम को 1 अंक मिला।
ये भी पढ़ें
वर्षा के कारण श्रीलंका-बांग्लादेश मैच रद्द, World Cup में बारिश ने भी रचा इतिहास