शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. India vs New Zealand semi-final
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जुलाई 2019 (21:26 IST)

11 साल पहले 2008 में कप्तान विराट ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन को सेमीफाइनल में हराया था

India vs New Zealand। 11 साल पहले 2008 में कप्तान विराट ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन को सेमीफाइनल में हराया था - India vs New Zealand semi-final
मैनचेस्टर। 11 साल पहले की कहानी फिर से दोहराने की दहलीज पर खड़े हैं विराट कोहली। मंगलवार को दोपहर 3 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन उसके पूर्व विराट ने कहा कि हम फिर से उस कहानी को रिपीट करने के लिए बेताब हैं।
 
11 बरस पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन।

इस मैच को 3 विकेट से जीतकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था और बाद में फाइनल भी जीता था। विराट ने कहा कि पुरानी कहानी को हम फिर से दोहराएंगे।
भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा कि जब हम मंगलवार को मिलेंगे तो मैं उन्हें यह बात याद दिलाऊंगा। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि 11 वर्ष बाद सीनियर विश्व कप में हम अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं और सेमीफाइनल में भी भिड़ने जा रहे हैं।
 
विराट ने कहा कि हम दोनों में से किसी को भी कभी यह उम्मीद नहीं रही होगी। लेकिन जब हम आमने-सामने होंगे तो यह जानकर हमें अच्छा लगेगा कि हम 11 साल पहले 2008 में उस वक्त भिड़े थे, जब हम में लड़कपन हुआ करता था। 
ये भी पढ़ें
47 साल के हुए सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग ने दी 'दादा' को अनोखे अंदाज में बधाई