रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. India vs New Zealand sami fianl
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जुलाई 2019 (18:19 IST)

World Cup Cricket : अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं विराट और विलियम्सन

India vs New Zealand। अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं विराट और विलियम्सन - India vs New Zealand sami fianl
मैनचेस्टर। आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ने जा रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अब से 11 साल पहले 2008 में अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ चुके हैं।
 
विराट और विलियम्सन अंडर-19 विश्व कप में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे और यह बहुत ही दिलचस्प है कि दुनिया के यह 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अब आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं।
 
विराट की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम में न्यूजीलैंड को 9 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब पर भी कब्जा किया था।
 
मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले इस विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 205 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की पारी में कप्तान विलियम्सन ने 80 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली।

यह भी दिलचस्प है कि विलियम्सन को विराट ने अपनी गेंदबाजी पर स्टंप कराया था। विराट ने इस मैच में 7 ओवरों की गेंदबाजी में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
 
भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 43 ओवरों में 191 रन बनाने का लक्ष्य मिला और भारत ने 41.3 ओवरों में 7 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट ने 53 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। विराट का कैच विलियम्सन ने ही लपका। विराट को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
 
विराट और विलियम्सन 11 साल बाद आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं और दोनों ही खिलाड़ियों पर अपनी टीमों को फाइनल में ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी।

इस विश्व कप में विलियम्सन ने अब तक 8 मैचों में 481 और विराट ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं। विलियम्सन 2 शतक और 1 अर्द्धशतक जमा चुके हैं और विराट के बल्ले से 5 अर्द्धशतक निकले हैं।
 
विलियम्सन ने अपना वनडे पदार्पण भारत के खिलाफ दांबुला में 10 अगस्त 2010 को किया था जबकि विराट ने अपना वनडे पदार्पण 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ किया था।

विराट ने अपने करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 मैचों में 1,302 रन बनाए हैं जिनमें 5 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। विलियम्सन ने भारत के खिलाफ 23 मैचों में 895 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के साथ 'क्रिकेट गणेश' का आशीर्वाद, भक्त बोले- भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप