रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. cricket ganesh is helping Team India in world cup, says KR Ramakrishnan
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जुलाई 2019 (18:24 IST)

टीम इंडिया के साथ 'क्रिकेट गणेश' का आशीर्वाद, भक्त बोले- भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप

टीम इंडिया के साथ 'क्रिकेट गणेश' का आशीर्वाद, भक्त बोले- भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप - cricket ganesh is helping Team India in world cup, says KR Ramakrishnan
चेन्नई। भगवान गणेश के भक्त और टीम इंडिया के प्रशंसक केआर रामकृष्णन ने क्रिकेट गणेश मंदिर की स्थापना की है। मंदिर में भगवान गणेश को क्रिकेट खेलते दिखाया गया है। उन्होंने भगवान गणेश को खुश करने के लिए क्रिकेट भजनों की भी रचना की है। वे यहां भारत को वर्ल्ड कप जिताने के लिए हर साल प्रार्थना करते हैं। 
 
रामकृष्णन का दावा है कि क्रिकेट गणेश ने ही सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, के श्रीकांत, राहुल द्रवीड़, विराट कोहली, धोनी, गौतम गंभीर, विरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह आज दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं और भारत यह वर्ल्ड कप निश्चित तौर पर जीतेगा। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत 9 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर 1 पर रहा। उसे लीग मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया था। अब उसे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।   
ये भी पढ़ें
खुशखबर, IMI नंबर बदलने के बाद भी लग जाएगा चोरी के मोबाइल का पता