बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli invites Charulataji in India Srilanka match
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2019 (18:42 IST)

विराट कोहली ने निभाया वादा, सुपर फैन चारुलता को भेजा मैच का टिकट

विराट कोहली ने निभाया वादा, सुपर फैन चारुलता को भेजा मैच का टिकट - Virat Kohli invites Charulataji in India Srilanka match
विराट कोहली ने निभाया वादा, सुपर फैन चारुलता को भेजा मैच का टिकट 
लीड्स। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार श्रीलंका के खिलाफ मैच का टिकट भेजकर अपना वादा निभाया। चारुलता आज भी मैच देखने मैदान में पहुंची और अपने क्रिकेट प्रेम और जिंदादिली से सबका दिल जीत लिया।
 
विराट कोहली ने टिकट के साथ एक चिट्ठी भी भेजी। उन्होंने इसमें लिखा- डियर चारुलताजी, टीम के प्रति आपके प्यार और जज्बे ने हमें प्रेरणा दी है। मुझे उम्मीद है कि आप अपने परिवार के साथ खेल का मजा लेंगी।
 
बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर कहा, हैलो चारुलताजी, विराट ने अपना वादा निभाया और हमारी सुपर फैन आज मैच देखने के लिए हम सबके बीच लीड्स में उपस्थित हैं। मैदान में चारुलताजी की तस्वीर के साथ ही उस चिट्ठी को भी शेयर किया गया है जो विराट ने अपनी सुपर फैन को लिखी थी। 
ये भी पढ़ें
मिकी आर्थर ने कहा, आईसीसी नेट रन रेट के नियम पर पुनर्विचार करे