बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2019 (19:45 IST)

ICC ने धोनी को सराहा, कहा- बदल दिया भारतीय क्रिकेट का चेहरा

ICC ने धोनी को सराहा, कहा- बदल दिया भारतीय क्रिकेट का चेहरा | Mahendra Singh Dhoni
लीड्स। महेन्द्र सिंह धोनी के शानदार करियर की प्रशंसा करते हुए आईसीसी ने इस पूर्व कप्तान की उपलब्धियों को साझा करके उन्हें 'भारतीय क्रिकेट का चेहरा' बदलने वाला करार दिया।
 
रविवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले धोनी क्रिकेट के तीनों वैश्विक खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
 
आईसीसी ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए एक वीडियो साझा किया है। वीडियो के साथ ट्विटर पर आईसीसी ने लिखा कि एक ऐसा नाम जिसने भारतीय क्रिकेट के चेहरे को बदल दिया। एक ऐसा नाम, जो दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। एक ऐसा नाम, जो विवादों से परे रहा है- 'महेन्द्र सिंह धोनी सिर्फ नाम नहीं है।'
 
इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर, हरफनमौला बेन स्टोक्स और अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद का धोनी को लेकर बयान है।
 
कोहली ने कहा कि आप बाहर से जो देखते हैं, वह इस बात से बहुत अलग है कि वह व्यक्ति कैसा है? वे हमेशा से शांत और एकाग्र रहे हैं, उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। वे मेरे कप्तान थे और हमेशा रहेंगे। एक-दूसरे को लेकर हमारी समझ कमाल की है। मुझे उनके सुझावों का हमेशा से इंतजार रहता है।
 
बुमराह ने कहा कि 2016 में जब मैं टीम में आया था तब वे कप्तान थे। वे टीम को शांत रखते हैं और मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक कप्तान सरफराज बोले, वेस्टइंडीज के खिलाफ हार ने हमारा समीकरण बिगाड़ा