शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जुलाई 2019 (21:33 IST)

47 साल के हुए सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग ने दी 'दादा' को अनोखे अंदाज में बधाई

Sourav Ganguly। 47 साल के हुए सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग ने दी 'दादा' को अनोखे अंदाज में बधाई - Sourav Ganguly
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट को एक नए मुकाम पर ले जाने वाले और देश के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली सोमवार को 47 वर्ष के हो गए और तमाम खेल हस्तियों ने गांगुली को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है। लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का बधाई देने का अंदाज सबसे जुदा था।
 
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने गांगुली को बधाई देते हुए कहा कि जन्मदिन की बधाई 56 इंच के कप्तान 'दादा'। 7वें महीने के 8वें दिन को गुणा करें तो आता है 56 और आपका विश्व कप औसत भी है 56।
 
क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि जन्मदिन की बधाई 'दादा'। आपके साथ अंडर-15 खेलने से लेकर अब कमेंट्री भी साथ में कर रहा हूं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), गांगुली की टीम के सदस्य रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भी 'दादा' को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
 
गांगुली के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट के बंगाल टाइगर को बधाई संदेश भेजे हैं। गांगुली इस समय विश्व कप के लिए इंग्लैंड में हैं, जहां वे विश्व कप के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। तस्वीर सौजन्य : ट्‍विटर 
ये भी पढ़ें
कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने खरीदा 55 इंच का टीवी, कुलदीप को टीम में लिए जाने की आशा की