मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Saurav Ganguly praised former coach John Wright
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2019 (15:13 IST)

सौरव गांगुली ने की पूर्व कोच जॉन राइट की तारीफ, कही यह बात...

सौरव गांगुली ने की पूर्व कोच जॉन राइट की तारीफ, कही यह बात... - Saurav Ganguly praised former coach John Wright
नॉटिंघम। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जान राइट को अपना पसंदीदा कोच करार दिया जिनका भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उनके साथ दोस्ताना रवैया रहा। गांगुली ने राइट के बारे में कहा, मेरे पहले विदेशी कोच और मेरे पसंदीदा कोच। मैं पहली बार उनसे केंट में मिला जब राहुल (द्रविड़) ने मुझे उनसे मिलवाया और कहा कि ये हमारे कोच हैं। मैंने कहा, ‘मैं इनके साथ काम करना पसंद करूंगा। हमारे बहुत अच्छे रिश्ते रहे। असल में हम सच्चे दोस्त हैं।

राइट के कोच रहते हुए भारतीय टीम गांगुली की अगुवाई में 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। राइट और गांगुली दोनों ही अब कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।

गांगुली ने क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, हमारे लिए विश्व कप बहुत अच्छा रहा और इसके लिए वह (राइट) जिम्मेदार थे क्योंकि हमारे पास मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी थे। साथ में रहने से हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए। वे कोच से अधिक एक दोस्त थे। वे मुझे समझते थे और मैं उन्हें समझता था।

राइट ने भी इस वीडियो में भारतीय टीम के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए कहा, मेरा मानना है कि भारत में काम करने का मौका मिलना बहुत बड़ा सम्मान था। मुझे कभी इसकी उम्मीद नहीं थी। हम दोनों के लिए शुरुआत कड़ी रही। आप नए कप्तान थे और मैं विदेशी कोच था। आप अच्छे दिनों को याद करते हो लेकिन इस बीच मुश्किल दौर भी आया।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच का ताजा हाल