मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup, Live Cricket Match, England vs West Indies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2019 (22:33 IST)

विश्व कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स

England vs West Indies : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मैच का ताजा हाल - World Cup, Live Cricket Match, England vs West Indies
साउथम्पटन। 'मैन ऑफ द मैच'  जो रूट के नाबाद शतक (100) की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां आईसीसी विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से पराजित किया। वेस्टइंडीज की टीम 44.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई थी जबकि इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 33.1 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स...

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
इंग्लैंड ने 213 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर अर्जित किया 
इंग्लैंड ने 33.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बनाए 
जो रूट 94 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे
जो रूट ने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए
बेन स्टोक्स 10 रन पर नाबाद रहे 
 
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
गेब्रियल की गेंद पर वोक्स 40 रन बनाकर आउट
31.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 199/2 
 
31 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 193/1 
जो रूट 93 और वोक्स 40 रन पर नाबाद
20 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 138/1
क्रिस वोक्स 16 और जो रूट 68 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 100/1
क्रिस वोक्स 4 और जो रूट 42 रन बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट
शेनन गैब्रिएल ने जॉनी बेयरस्टो (45) को कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों कैच आउट किया
14.4 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 95/1 

10 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 62/0
जॉनी बेयरस्टो 22 और जो रूट 36 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में इंग्लैंड टीम का स्कोर 30/0
जॉनी बेयरस्टो 15 और जो रूट 14 रन बनाकर नाबाद 
इंग्लैंड टीम से जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने पारी की शुरुआत की 

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया 
वेस्टइंडीज की पारी 212 रनों पर समाप्त हुई
शेनन गैब्रिएल के रूप में वेस्टइंडीज का दसवां विकेट गिरा 

वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट
जोफ्रा आर्चर ने जॉनी बेयरस्टो (14) को जोश बटलर के हाथों कैच आउट किया 
43.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 211/9 

वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा, शेल्डन कॉटरेल आउट
जोफ्रा आर्चर ने शेल्डन कॉटरेल (0) को LBW आउट किया 
39.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 202/8 

वेस्टइंडीज का सांतवां विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट
जोफ्रा आर्चर ने निकोलस पूरन (63) को जोश बटलर के हाथों कैच आउट किया 
39.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 202/7 

आंद्रे रसेल के रूप में वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा
मार्क वुड ने रसेल 21 को क्रिस वाक्स के हाथों कैच आउट किया 
37 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 189/6 

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, होल्डर आउट
जो रूट ने जेसन होल्डर (9) को कट एंड बोल्ड आउट किया 
32 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 156/5 

शिमरॉन हेटमायर 39 रन बनाकर रूट का पहला शिकार बने
हेटमायर को जो रूट ने कट एंड बोल्ड आउट किया 
30 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 145/4 

25 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 118/3
शिमरॉन हेटमायर 23 और निकोलस पूरन 36 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 82/3
शिमरॉन हेटमायर 11 और निकोलस पूरन 14 रन बनाकर नाबाद 

शाई होप के रूप में वेस्टइंडीज टीम का तीसरा विकेट गिरा
मार्क वुड ने शाई होप को 11 रनों पर LBW आउट किया 
13.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 55/3 

वेस्टइंडीज को दूसरा बड़ा झटका लगा, क्रिस गेल आउट हुए
लियाम प्लंकेट ने सेट बल्लेबाज क्रिस गेल को 36 पर आउट किया 
13 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 54/2 

10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 41/1
शाई होप 4 और क्रिस गेल 33 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 8/1
शाई होप 0 और क्रिस गेल 5 रन बनाकर नाबाद 
 
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, इविन लुइस आउट हुए
क्रिस वोक्स ने इविन लुइस (2) को बोल्ड किया 
3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 4/1 
 
वेस्टइंडीज से क्रिस गेल और इविन लुइस ने पारी की शुरुआत की
 
टीम इस प्रकार है - वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस 
 
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
ये भी पढ़ें
World Cup 2019 : ऑर्चर-वुड के कहर और रूट के शतक से इंग्लैंड ने विंडीज को 8 विकेट से रौंदा