मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC World Cup 2019, Bangladesh vs Australia
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2019 (19:54 IST)

ICC World Cup 2019 : उलटफेर करने में उस्ताद बांग्लादेश से ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सतर्क

ICC World Cup 2019 : उलटफेर करने में उस्ताद बांग्लादेश से ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सतर्क - ICC World Cup 2019, Bangladesh vs Australia
नाटिंघम। 5 बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को नाटिंघम में विश्व कप मुकाबले में सतर्क होकर खेलना होगा।
 
बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अबतक संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में दो जीत, दो हार और एक रद्द परिणाम के साथ 7 अंक हासिल करके अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जगह बना ली है।

2015 विश्वकप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया भी उम्मीद के अनुरुप बेहतर खेल का प्रदर्शन कर 5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया को अब तक एकमात्र हार भारत से मिली है।
 
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दावेदार है लेकिन इस विश्व कप में 2 बार बड़ी टीमों दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराकर चौंकाने वाली बांग्लादेश को हल्के में लेना गत चैंपियन को भारी पड़ सकता है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मजूबत दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर विश्व कप का शानदार आगाज किया था। 
 
हालांकि दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड से दो विकेट की पराजय जरुर झेलनी पड़ी थी लेकिन उस मैच में भी वह मुकाबले में बनी रही थी और मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की थी। तीसरे मैच में बांग्लादेश को विश्व की नंबर एक टीम तथा मेजबान इंग्लैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
 
विश्व कप की प्रबल दावेदारों में से एक विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और शुरुआत से ही अंक तालिका में टॉप चार पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सकारात्मक बात है कि उसकी सलामी जोड़ी लगातार बड़ी साझेदारी कर टीम को बढ़त दिलाती रही है। 
 
अगर भारत के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम हर मोर्चे में अव्वल रही है। हालांकि भारत के खिलाफ 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी उसने 316 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती है कि उसकी शुरुआत भले ही अच्छी होती है लेकिन डैथ ओवरों में उसका मध्यक्रम सिमट जाता है और पारी का अंत सही ढंग से कर पाने में विफल रहता है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पारी अंत के ओवरों में लड़खड़ा गई थी। ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी इस गलती में सुधार करना होगा और अपनी पारी को अंत तक संतुलित रखते हुए एक मजबूत स्कोर खड़ा करना होगा।
 
अपने पिछले मैच में जिस तरह से बांग्लादेशने 322 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया है उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को अपनी गेंदबाजी को भी आक्रामक रखना होगा। पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क पर शाकिब को रोकने की चुनौती होगी। 
 
इस मुकाबले को जीतकर जहां ऑस्ट्रेलिया की नजरें सेमीफाइनल के लिए अपना दावा और मजबूत करने पर होगी वहीं बांग्लादेश एक बार फिर उलटफेर कर विश्व चैंपियन को झटका देना चाहेगी जिससे सेमीफाइनल के लिए उसकी दावेदारी पुख्ता हो सके।
 
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें से 18 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और बांग्लादेश के खाते में मात्र एक जीत गई है। दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
ब्राजील की टीम विश्व कप फुटबॉल के प्री क्वार्टर फाइनल में