मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil World Cup football
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2019 (20:51 IST)

ब्राजील की टीम विश्व कप फुटबॉल के प्री क्वार्टर फाइनल में

ब्राजील की टीम विश्व कप फुटबॉल के प्री क्वार्टर फाइनल में - Brazil World Cup football
वेलेंसिनेस, (फ्रांस)। ब्राजील की महिला टीम विश्व कप फुटबॉल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इटली और ऑस्ट्रेलिया ने भी टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है।
 
इटली को हालांकि ब्राजील के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसने बेहतर गोल औसत के आधार पर ग्रुप 'सी' में शीर्ष स्थान हासिल कर अंतिम 16 में जगह बना ली। मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में ब्राजील ने इटली को 1-0 से और ऑस्ट्रेलिया ने जमैका को 4-1 से हराया।
 
इटली, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के एक बराबर 6-6 अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर इटली को ग्रुप सी में पहला, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा और ब्राजील को तीसरा स्थान मिला। तीनों ही टीमें अंतिम 16 में पहुंचने में कामयाब रहीं।
 
ब्राजील की महिला लीजेंड खिलाड़ी मार्टा ने विश्वकप में अपना 17वां गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई। छह बार वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर रह चुकीं मार्टा ने 74वें मिनट में पेनल्टी पर यह गोल दागा। इसके साथ ही वह पुरुष या महिला विश्व कप में शीर्ष स्कोरर बन गईं। उन्होंने पूर्व जर्मन पुरुष स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोज के 16 गोलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
 
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने सैम केर के चार गोलों से जमैका को 4-1 से पराजित किया। प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नार्वे से होगा जबकि इटली और ब्राजील के प्रतिद्वंद्वियों का फैसला अभी होना है।
 
विश्व कप में 6  ग्रुपों से दो-दो शीर्ष टीमों और तीसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों को अंतिम 16 में जगह मिलनी है।
ये भी पढ़ें
विश्व कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके हाशिम अमला