शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Waqar Younis
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2019 (01:11 IST)

ICC World Cup 2019 : वकार यूनुस ने अपने कॉलम में लिखा, कोहली की टीम से खौफजदा है पाकिस्तान

ICC World Cup 2019 : वकार यूनुस ने अपने कॉलम में लिखा, कोहली की टीम से खौफजदा है पाकिस्तान - Waqar Younis
मैनचेस्टर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मौजूदा विराट कोहली की भारतीय टीम से खौफजदा है जिस कारण वे बड़े मैचों में हमेशा दबाव में रहते हैं।
 
भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त देकर आईसीसी विश्व कप मुकाबले में उनके खिलाफ 7वीं जीत दर्ज की। वकार ने कहा कि इस हार से दोनों टीमों के बीच बड़े अंतर का पता चलता है।

वकार ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और पाकिस्तान की टीम में बड़ा अंतर आया है और रविवार को यह एक बार फिर यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दिखा।
 
इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अब भी सिर्फ प्रतिभा पर भरोसा कर रही है जबकि भारत के खेल में टीम वर्क दिखता है। टीम के खिलाड़ी अपनी भूमिकाओं को जानते हैं और अपनी भूमिका को मैदान पर उसे शानदार तरीके से निभाते हैं।
 
वकार ने कहा कि 90 के दशक में हमारी टीम मजबूत होती थी लेकिन मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान, भारत से खौफ खाता है। पाकिस्तान की टीम जब भी ऐसे मैचों में जाती है तब वे दबाव में रहते हैं और लगता है कि वह कमजोर टीम है। विश्व कप में पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 जून को दक्षिण अफ्रीका से है। 
ये भी पढ़ें
शाकिब ने जीता क्रिकेटप्रेमियों का दिल, बांग्लादेश - वेस्टइंडीज मैच में बने 5 रिकॉर्ड्स