मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Pakistani cricket team
Written By

ICC World Cup 2019 : आमिर खान ने कहा, मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मदद कर सकता हूं

Pakistani cricket team। आमिर खान ने कहा, मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मदद कर सकता हूं - Pakistani cricket team
मैनचेस्टर। खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ब्रिटेन के मुक्केबाज आमिर खान ने मदद करने पेशकश करते हुए कहा कि वे फिटनेस और एकाग्रता बढ़ाने में टीम की मदद कर सकते हैं।

पाकिस्तानी मूल के इस मुक्केबाज ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में रविवार को भारत से टीम को 89 रनों से मिली शिकस्त के बाद मदद की पेशकश की।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिटनेस और मजबूती बनाए रखने के लिए सुझाव देने पर मुझे खुशी होगी। मैं टीम को खाना, डाइट और प्रशिक्षण जैसी चीजों के बारे में बता सकता हूं। टीम के पास कौशल है लेकिन उन्हें फिटनेस और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा।
 
आमिर का जन्म और लालन-पालन मैनचेस्टर में हुआ है। उन्होंने ब्रिटेन के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीता है। वे पेशेवर सर्किट में विश्व चैंपियन हैं। पेशेवर सर्किट में आमिर का अगला मुकाबला भारत के नीरज गोयत से है। उन्होंने कहा कि वे क्रिकेट में मिली हार का बदला अगले महीने जेद्दाह में होने वाले मुकाबले में लेंगे।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान आईसीसी विश्प कप में भारत से हार गया। मैं इस हार का बदला लूंगा और नीरज गोयत के खिलाफ सऊदी अरब में होने वाले आगामी मुकाबले में उन्हें हराऊंगा।

डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब के पूर्व विजेता गोयत ने भी ट्विटर के जरीए आमिर को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सपने देखते रहो आमिर खान। तुम मेरे साथ भारत की जीत देखोगे। तस्वीर : मैनचेस्टर से आलोक गुप्ता 
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : हार्दिक पांड्‍या के माता-पिता विश्व कप में उनके प्रदर्शन से खुश