गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar's statement on India's victory
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (16:16 IST)

World Cup : भारत की जीत पर बोले मास्टर ब्लास्टर, कन्फ्यूज थे सरफराज अहमद, पाकिस्तान के पास सोच नहीं

World Cup : भारत की जीत पर बोले मास्टर ब्लास्टर, कन्फ्यूज थे सरफराज अहमद, पाकिस्तान के पास सोच नहीं - Sachin Tendulkar's statement on India's victory
मैनचेस्टर। चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी। भारत ने डकवर्थ-लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया।
 
तेंदुलकर ने 'इंडिया टुडे' से कहा‍ कि मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शॉर्ट मिडविकेट लगाया था। इसके बाद जब शादाब खान आए तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंग्थ और लाइन नहीं हो। यह बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है। उनके पास सोच का बिलकुल अभाव दिखा। 
 
तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तान का कोई गेंदबाज हालात का फायदा नहीं उठा सका और उन्हें कभी नहीं लगा कि भारत के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे।
 
उन्होंने कहा कि गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते। वहाब ने विकेट के इर्दगिर्द गेंद डालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें
ICC Cricket World Cup 2019 : मैंने कभी अपनी लय नहीं खोई थी : कुलदीप