मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. I have never lost my rhythm Kuldeep
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2019 (16:49 IST)

ICC Cricket World Cup 2019 : मैंने कभी अपनी लय नहीं खोई थी : कुलदीप

ICC Cricket World Cup 2019 : मैंने कभी अपनी लय नहीं खोई थी : कुलदीप - I have never lost my rhythm Kuldeep
मैनचेस्टर। कुलदीप यादव को यह सुनकर काफी बुरा लग रहा है कि उन्होंने अपनी खोई लय हासिल कर ली है, क्योंकि भारत के इस स्पिनर का मानना है कि उन्होंने अपनी लय कभी खोई ही नहीं थी। 
 
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भारत को मिली शानदार जीत में कुलदीप की अहम भूमिका रही जिन्होंने शानदार फॉर्म में दिख रहे बाबर आजम और फखर जमान को आउट किया। 
 
कुलदीप ने बातचीत में कहा कि हर कोई मेरी लय के बारे में बात कर रहा है लेकिन मैने कभी लय खोई नहीं थी।’ बाबर के विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंद में से एक थी। 
 
उन्होंने कहा, ‘वह इस टूर्नामेंट में मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंद में से एक थी। मैने बाबर आजम को पहले भी एशिया कप में आउट किया था। वह स्पिन को बखूबी खेलते है।’ 
 
कुलदीप ने कहा, ‘टीम के नजरिए से बाबर और जमान अच्छा खेल रहे थे। दोनों स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। हमें पता था कि वह विकेट कितना अहम है। उन पर दबाव बन गया और फखर भी जल्दी आउट हो गया।’ 
 
कुलदीप का इकानामी रेट 5 रन प्रति ओवर रहा और वह इससे काफी खुश है। उन्होंने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि आपको विकेट नहीं मिलते । एक खिलाड़ी के लिए और परिवार के लिए भी यह निराशाजनक होता है कि उसे विकेट नहीं मिलते। जब विकेट नहीं मिल रहे थे तो मैने सोचना शुरू किया कि ऐसा क्यो हो रहा है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘पिछले 3 मैच में मैने अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी मुझे खेल नहीं पा रहे थे। बल्लेबाजों को परेशान करना और गेंद का रोटेशन स्पिनर के लिए अहम है। यही मेरी ताकत है और मुझे यह पसंद है।’ उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कुलदीप आत्मविश्वास से भरपूर है और टीम के लिए बड़ा मैच विनर है।