बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Manchester, World Cup, Cricket Tournament, World Cup 2019
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2019 (23:43 IST)

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड, अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्स

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड, अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्स - Manchester, World Cup, Cricket Tournament, World Cup 2019
मैनचेस्टर। कप्तान इयोन मोर्गन की रिकार्ड 17 छक्कों से सजी 148 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने अफगानिस्तान की आईसीसी विश्व कप मुकाबले में 150 रन से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 397 रन का इस विश्व कप का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 247 रन ही बना सकी। इंग्लैंड अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स... 
 

इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से हराया
50 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 247/8 
इकराम अली खिल 3 और दौलत जादरान 0 पर नाबाद रहे 

अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट
जोफ्रा आर्चर ने राशिद खान (8) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया
49.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 247/8 

अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान आउट
मार्क वुड ने नजीबुल्लाह जादरान (15) को बोल्ड किया
46.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 234/7 

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, हशमतुल्लाह शाहिदी आउट
जोफ्रा आर्चर ने हशमतुल्लाह शाहिदी (76) को बोल्ड किया
45.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 234/6 

45 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 227/5
हशमतुल्लाह शाहिदी 71 और नजीबुल्लाह जादरान 13 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट
आदिल राशीद ने मोहम्मद नबी (9) को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट किया
42.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 210/5 

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, असगर अफगान आउट
आदिल राशीद ने असगर अफगान (44) को जो रूट के हाथों कैच आउट किया
40.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 198/4 

40 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 196/3
हशमतुल्लाह शाहिदी 63 और असगर अफगान 43 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 172/3
हशमतुल्लाह शाहिदी 52 और असगर अफगान 31 रन बनाकर नाबाद 

30 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 125/3
हशमतुल्लाह शाहिदी 25 और असगर अफगान 14 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रहमत शाह आउट
आदिल राशीद ने रहमत शाह (46) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया
24.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 104/3 

15 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 66/2
हशमतुल्लाह शाहिदी 8 और रहमत शाह 18 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, गुलबदीन नईब आउट
मार्क वुड ने गुलबदीन नईब (37) को जोस बटलर के हाथों कैच आउट किया
11.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 52/2 

10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 48/1
गुलबदीन नईब 36 और रहमत शाह 10 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 13/1
गुलबदीन नईब 6 और रहमत शाह 6 रन बनाकर नाबाद 

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, नूर अली जादरान आउट
जोफ्रा आर्चर ने नूर अली जादरान (0) को बोल्ड किया
1.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 4/1
अफगानिस्तान से नूर अली जादरान और गुलबदीन नईब ने पारी की शुरुआत की

इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया 
50 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 397/6
क्रिस वोक्स 1 और मोईन अली 31 रन बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स आउट
दौलत जादरान ने बेन स्टोक्स (2) को बोल्ड किया 
49.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 378/6 

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, जोस बटलर आउट
दौलत जादरान ने जोस बटलर (2) को गुलबदीन नईब के हाथों कैच आउट किया 
47.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 362/5 

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, इयोन मोर्गन आउट
गुलबदीन नईब ने इयोन मोर्गन (148) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट किया 
47 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 359/4 

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, जो रूट आउट
गुलबदीन नईब ने जो रूट (88) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट किया 
46.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 353/2 

45 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 323/2
इयोन मोर्गन 118 और जो रूट 83 रन बनाकर नाबाद 

40 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 255/2
इयोन मोर्गन 67 और जो रूट 66 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 199/2
इयोन मोर्गन 26 और जो रूट 53 रन बनाकर नाबाद 

32 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 183/2
इयोन मोर्गन 14 और जो रूट 49 रन बनाकर नाबाद 

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट
गुलबदीन नईब ने जॉनी बेयरस्टो (90) को कट एंड बोल्ड आउट किया 
29.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 164/2 

25 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 139/1
जॉनी बेयरस्टो 74 और जो रूट 37 रन बनाकर नाबाद 

20 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 106/1
जॉनी बेयरस्टो 52 और जो रूट 26 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 72/1
जॉनी बेयरस्टो 34 और जो रूट 10 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 46/1 
जॉनी बेयरस्टो 17 और जो रूट 1 रन बनाकर नाबाद

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जेम्स विंस आउट
दौलत जादरान ने जेम्स विंस (26) को मुजीब उर रहमान के हाथों कैच आउट किया 
9.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 44/1 

5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 20/0
जॉनी बेयरस्टो 11 और जेम्स विंस 9 रन बनाकर नाबाद 
इंग्लैंड टीम से जॉनी बेयरस्टो और जेम्स विंस ने पारी की शुरुआत की 

अफगानिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
अफगानिस्तान ने अभी तक 4 मुकाबले खेलें हैं और इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने में नाकाम रही है। 
इंग्लैंड ने 4 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं और उसे एकमात्र हार पाकिस्तान के हाथों मिली थी। 

इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था।
पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 
इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला 

टीमें इस प्रकार है - इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। 

अफगानिस्तान : नूर अली जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, गुलबदीन नईब (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान।