रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Lungi Angidi said, I got hundred percent fit, fitness test passed
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2019 (15:39 IST)

लुंगी एंगिडी बोले, मैं सौ फीसदी फिट, फिटनेस टेस्ट किया पास

लुंगी एंगिडी बोले, मैं सौ फीसदी फिट, फिटनेस टेस्ट किया पास - Lungi Angidi said, I got hundred percent fit, fitness test passed
बर्मिंघम। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने पुष्टि की कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप का मैच खेलने के लिए सौ फीसदी फिट हैं। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के शुरुआती तीनों मैचों में पराजय झेली और एक मैच बारिश में धुल गया।

एंगिडी 2 ही मैच खेल सके और चोट के कारण बाहर हो गए। उन्होंने क्रिकेट विश्व कप की वेबसाइट पर कहा, यह कठिन था। चोटें आसान नहीं होतीं, लेकिन सहयोगी स्टाफ ने मेरी काफी मदद की। यह निराशाजनक था कि मैं खेल नहीं सका।

उन्होंने कहा, मैंने आज ही फिटनेस टेस्ट पास किया और अब में मैच फिट हूं। सौ फीसदी दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक सिर्फ अफगानिस्तान को हरा सकी है। एंगिडी ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम में कुछ कमजोरियां हैं, जिनका फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा, उनका मध्य और निचला क्रम उतना खेला नहीं है, क्योंकि ज्यादातर रन शीर्षक्रम ने ही बनाए हैं। हम एक-दो विकेट जल्दी लेकर उन पर दबाव बना सकते हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड और अफगानिस्तान मैच का ताजा हाल