शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Did Shoaib Malik enjoyed in late night party with Sania before India Pak world cup match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2019 (09:23 IST)

क्या भारत के खिलाफ मैच के पहले शोएब ने सानिया के साथ की थी पार्टी? शोएब भड़के, सानिया भी नाराज

क्या भारत के खिलाफ मैच के पहले शोएब ने सानिया के साथ की थी पार्टी? शोएब भड़के, सानिया भी नाराज - Did Shoaib Malik enjoyed in late night party with Sania before India Pak world cup match
मैनचेस्टर। विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने पत्नी सानिया मिर्जा और बेटे के साथ एक शीशा हुक्का लाउंज में रात 2 बजे तक पार्टी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में उनके साथ वहाब रियाज, इमाद वसीम और इमाम उल हक भी नजर आ रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फेंस का गुस्सा फूट पड़ा। 
 
शोएब मलिक ने ट्वीट कर इस मामले में अपनी सफाई दी है। शोएब ने लिखा है, 'मुझे काफी दुख होता है कि 20 साल से ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बावजूद मुझे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सफाई देनी पड़ रही है। ये वीडियो 13 जून की है, न कि 15 जून की।' बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद में सानिया को घसीटे जाने को लेकर भी शोएब खासे नाराज हैं। 
 
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सानिया मिर्जा भी खासी नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह वीडियो हमसे बिना पूछे शूट किया गया है। यह हमारी प्राइवेसी का अनादर है। हमारे साथ हमारा बच्चा भी था।

उल्लेखनीय है कि इस मैच में शोएब मलिक हार्दिक पांड्या की गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए थे। शोएब पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज थे। उनके आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ गया और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
 
ये भी पढ़ें
पाक की करारी हार और पिज्जा-बर्गर वाले वीडियो के बाद वीना-सानिया में छिड़ा ट्विटर वार