शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. आलेख
  4. World Cup semifinal match slipped from Team India in just 30 to 45 minutes
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (14:35 IST)

विश्व कप सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया से मात्र 30 से 45 मिनट में फिसला

विश्व कप सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया से मात्र 30 से 45 मिनट में फिसला - World Cup semifinal match slipped from Team India in just 30 to 45 minutes
मैनचेस्टर। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम’ रही। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से उनका दिल भारी है। 
 
खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल 18 रन से हार गई थी। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज एक एक रन बनाकर आउट हो गए। 
 
रोहित ने ट्वीट किया, ‘जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम एक टीम के रूप में नाकाम रहे। 30 मिनट के खराब खेल ने हमसे कप छीन लिया। मेरा दिल भारी है और आपका भी होगा। देश से मिल रहा समर्थन अतुलनीय है। 
 
आप सभी का यहां हमारा इस तरह समर्थन करने के लिए धन्यवाद।’ इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनकी टीम 45 मिनट के खराब खेल के कारण हार गई।
ये भी पढ़ें
विश्व कप 2015 में लगी निराशा के बाद कभी सोचा नहीं था कि फाइनल में पहुंचेंगे : इयोन मोर्गन