सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Britain got free from England's World Cup finals, World Cup 2019, Final
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (12:55 IST)

CWC19 : इंग्लैंड के विश्व कप फाइनल में पहुंचने से ब्रिटेन को मुफ्त मिला?

CWC19 : इंग्लैंड के विश्व कप फाइनल में पहुंचने से ब्रिटेन को मुफ्त मिला? - Britain got free from England's World Cup finals, World Cup 2019, Final
लंदन। इंग्लैंड के 27 साल में पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद इस मैच का प्रसारण पूरे देश में निशुल्क किया जाएगा। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां रविवार को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। 
 
ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीधा प्रसारण 2005 से स्काय स्पोटर्स करता है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिकेट के जनक देश में खेल की घटती लोकप्रियता को फिर परवान चढाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व कप के टीवी दर्शकों की संख्या निशुल्क दिखाए जा रहे महिला विश्व कप फुटबॉल के दर्शकों से कम रही। 
 
अब चैनल फोर ने स्काय स्पोटर्स के साथ करार किया है जिसके तहत इंग्लैंड के क्रिकेटप्रेमी फाइनल मैच बिना कोई शुल्क दिए देख सकेंगे। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘यह बहुत अच्छा है, मुझे याद है कि एशेज 2005 में मिली जीत के बाद क्रिकेट किस कदर लोकप्रिय हो गया है।’
ये भी पढ़ें
CWC19 : विश्व कप का सेमीफाइनल मैच पहले 10 ओवर में बदला : आरोन फिंच