गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में कोविड 19 महामारी के प्रति किया आगाह, कहा- एहतियाती उपायों को प्रोत्साहित करें
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (15:30 IST)

WHO ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में covid 19 महामारी के प्रति किया आगाह, कहा- एहतियाती उपायों को प्रोत्साहित करें

Coronavirus | WHO ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में कोविड 19 महामारी के प्रति किया आगाह, कहा- एहतियाती उपायों को प्रोत्साहित करें
जकार्ता। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्ब्यूएचओ) ने कहा कि पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र (विशाल क्षेत्र जिसमें करीब 1.9 अरब आबादी निवास करती है) कोविड-19 महामारी के नए चरण में प्रवेश कर गया है। विश्व संगठन ने क्षेत्रीय सरकारों से आह्वान किया कि वे समुदायों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए व्यवहार के स्तर पर एहतियाती उपायों को प्रोत्साहित करें।
डब्ल्यूएचओ के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. तकेशी कसाई ने कहा कि यह वह चरण है जिसमें सरकारों को स्थायी रूप से संक्रमण के कई गुना तक बढ़ने की चुनौती का सामना करना होगा तथा सरकारों को महामारी से निपटने के लिए शुरुआती निर्देशित प्रतिक्रिया नीति अपनाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और नई परस्थितियों में सामान्य बन चुकी आदतों (मास्क पहनना, हाथ धोना) को स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
 
कसाई ने कहा कि इस तरह की पहल प्रभावी होगी और सामाजिक और आर्थिक स्तर पर असर न्यूनतम होगा। डब्ल्यूएचओ ने क्षेत्र के देशों (ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन और जापान सहित) को चेतावनी दी, जहां पर 40 साल से कम उम्र के लोग वायरस का शिकार हो रहे हैं। कसाई ने कहा कि बिना या हल्के लक्षण वाले कई लोगों को पता ही नहीं है कि वे संक्रमित हैं। इसका नतीजा होगा कि वे अनजाने में ही दूसरों को संक्रमित करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश के कई गांव अब भी जलमग्न, गोदावरी नदी के जलस्तर में आई कमी