शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat being shifted to AIIMS Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (11:52 IST)

दिल्ली AIIMS में भर्ती किए गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, फेफड़ों में संक्रमण

दिल्ली AIIMS में भर्ती किए गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, फेफड़ों में संक्रमण - Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat being shifted to AIIMS Delhi
नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra singh Rawat) को सोमवार को दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) लाया गया। बीती रात फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद से उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था।
एक हफ्ते पहले तक रावत डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर होम आइसोलेशन में थे, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएम त्रिवेंद्र के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री रावत का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है।
रविवार रात को बुखार में कमी आई थी। सीएम के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन मिला है। एम्स दिल्ली के चिकित्सकों से भी परामर्श किया गया है। 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। मुख्यमंत्री रावत, उनकी बेटी और पत्नी गत दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने दी जेटली को श्रद्धांजलि