शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No corona, corona no: Union Minister Ramdas Athawale coins slogan for new coronavirus strain
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (07:30 IST)

नए Coronavirus strain को लेकर रामदास आठवले ने दिया नया नारा

नए Coronavirus strain को लेकर रामदास आठवले ने दिया नया नारा - No corona, corona no: Union Minister Ramdas Athawale coins slogan for new coronavirus strain
पुणे। 'गो कोरोना गो' (कोरोना जाओ) के नारे लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने  'नो कोरोना' का नया नारा दिया।
आठवले ने कहा कि मैंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया और वायरस अब जा रहा है। लेकिन यह मेरे भी बहुत करीब आ गया था, जिस वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा (कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद)। मैं समझता था कि कोरोना वायरस मुझ तक नहीं पहुंचेगा लेकिन यह कहीं भी पहुंच सकता है।

उन्होंने पुणे में कहा कि कोरोनावायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर मैं कहूंगा, ' नो कोरोना, नो कोरोना' क्योंकि हम न तो पुराना कोरोनावायरस चाहते हैं और न ही इसके नए प्रकार को। ' आठवले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
फरवरी में आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में ' गो कोरोना, गो कोरोना' के नारे लगा रहे थे। उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक भी बनाया गया था। (भाषा)