• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttarakhand CM house to be used as Covid care center
Written By निष्ठा पांडे
Last Updated : शुक्रवार, 25 जून 2021 (07:55 IST)

सीएम तीरथ सिंह का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में सीएम हाउस बनेगा कोविड केअर सेंटर...

सीएम तीरथ सिंह का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में सीएम हाउस बनेगा कोविड केअर सेंटर... - Uttarakhand CM house to be used as Covid care center
देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री आवास को कोविड केअर सेन्टर में तब्दील कर दिया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह का कहना है कि सबसे पहले जनता है। मुख्यमंत्री आवास को ज़रूरत पड़ने पर पूरी तरह कोविड केअर सेंटर बनाने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में बहुत सुविधाएं हैं और वहां जगह भी भरपूर है, इसलिए वहां कोविड सेंटर बढ़िया बन सकता है।
 
तीरथ सिंह का कहना है कि एक जनसेवक के लिए इतने बड़े आवास की कोई ज़रूरत नहीं है। मौजूदा समय में इसकी जरूरत जनता के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हमने ये फैसला किया है कि ज़रूरत पड़ने पर हम इस भवन को कोरोना केअर सेंटर बना देंगे।
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आवास लंबे समय से खाली पड़ा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास को खाली करने के बाद से ही इस आवास पर तीरथ सिंह रावत नहीं गए हैं।
ये भी पढ़ें
क्या चुनाव लड़े बिना भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने रह सकेंगे तीरथ सिंह?